Agra Nikay Chunav Result Only BSP fight to BJP all other parties piled up

Agra Nikay Chunav Result
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आगरा में महापौर पद के लिए 10 प्रत्याशियों में से इस बार आठ की जमानत जब्त हो गई। केवल भाजपा प्रत्याशी हेमलता दिवाकर और बसपा प्रत्याशी डॉ. लता वाल्मीकि ही अपनी जमानत बचा पाईं। चुनाव में भाजपा प्रत्याशी 50.87 प्रतिशत वोट पाकर जीती, जबकि दूसरे नंबर पर बसपा रही। जमानत बचाने के लिए कुल मतदान का 16.66 फीसदी वोट प्रत्याशियों को हासिल करना पड़ता है, लेकिन समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आजाद समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी अपनी जमानत नहीं बचा सके।

 

कांग्रेस प्रत्याशी की भी जमानत जब्त

कांग्रेस ने महापौर के लिए लता कुमारी पर दाव लगाया। इनकी जमानत भी जब्त हो गई। इन्होंने 18246 वोट पाए। वोट पाने का इनका औसत 3.46 फीसदी ही रहा। बीते निकाय चुनाव की बात करें तो विनोद बंसल मैदान में थे और इन्होंने 22554 वोट हासिल किए थे। इनका वोट प्रतिशत 4.43 प्रतिशत रहा था।

ये भी पढ़ें – UP: हेमामालिनी के गढ़ में अरविंद केजरीवाल ने लगाई सेंध, AAP प्रत्याशी ने दर्ज की बड़ी जीत; भाजपाई हैरान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *