
{“_id”:”691233ccfe89d6ca76049e41″,”slug”:”video-agra-on-alert-after-delhi-blasts-vehicles-checked-by-erecting-barriers-2025-11-11″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: दिल्ली धमाके बाद आगरा में अलर्ट, बैरियर लगाकर की गई वाहनों की चेकिंग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किले के पास हुए कार बम धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। देर रात दिल्ली प्रशासन की ओर से जारी की गई घायलों की सूची में आगरा के 53 वर्षीय पप्पू का भी नाम सामने आया है। इस पर देर रात पुलिस सक्रिय हो गई। सूची में घायल होने वाले का पता नहीं लिखा था। हालांकि आगरा पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा। घायल व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद आगरा में अलर्ट कर दिया गया। पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले बाजार और इलाकों में बैरियर लगाकर चेकिंग की गई। राज्य की सीमाओं पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार के साथ नगर, पूर्वी और पश्चिमी जोन के डीसीपी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील हो गए।