
जुलूस के दौरान फहराया फिलिस्तीन का झंडा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के फतेहपुर सीकरी के बाद अब मलपुरा के धनौली में मोहर्रम के दिन ताजिया के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा फहराने का मामला सामने आया है। मोहर्रम के बाद सोशल मीडिया पर धनौली में लगे सीसीटीवी कैमरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है,जिसमें जुलूस के दौरान कुछ अज्ञात युवा फिलिस्तीन का झंडा लेकर जुलूस में शामिल होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी की पड़ताल की गई। पुलिस ने बी.एन.एस के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।