झारखंड पुलिस की अभिरक्षा से फरार हुए दो आरोपी सोमवार को कैंट स्टेशन पर एक ट्रेन में चेकिंग के दाैरान पकड़ लिए गए। सीओ जीआरपी राजेश दीक्षित ने बताया कि झारखंड पुलिस ने सूचना दी थी कि उनकी अभिरक्षा से दो आरोपी सुरेश उर्फ एंड्रयू जेम्स और एक महिला फरार हो गए हैं। वह एक ट्रेन में सवार हैं। सूचना पर जीआरपी ने तलाश शुरू की। ट्रेन के आगरा कैंट पहुंचने पर आरोपियों को पकड़ लिया गया। उनकी तलाश में झारखंड पुलिस भी लगी थी। दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई। आरोपी सुरेश के खिलाफ झारखंड के जिला धनबाद के थाना चंद्रपुरा में पुलिस अभिरक्षा से फरार होने और जमशेदपुर के थाना परसुडीह में आपराधिक विश्वासघात, गैर कानूनी कार्य और अपहरण के आरोप में प्राथमिकी दर्ज है। सुरेश उर्फ एंड्रयू जेम्स चर्च स्टेट सिटी, 6 क्रोस आसवत नगर, तरिनाप्रा मेन रोड नियर अरेबिक काॅलेज, थाना बनवासी, बंगलूरू का रहने वाला है। दोनों को थाना परसुडीह पुलिस के सुपुर्द किया गया। ब्यूरो

गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

 ट्रेन से गांजे की तस्करी करने वाले दो तस्करों को सोमवार को जीआरपी आगरा कैंट ने गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 7.5 किलो गांजा बरामद हुआ। इंस्पेक्टर के मुताबिक, प्लेटफार्म नंबर 3 से ट्रेन से उतरे दो संदिग्ध युवकों को दबोच लिया। ट्रेन दक्षिण भारत की ओर से आई थी। दोनों के पास से एक बैग में रखा 7.50 किलो तस्करी का गांजा मिला। आरोपियों ने अपने नाम निर्जुन कुमार व मनीष कुमार निवासी पटना (बिहार) बताए। सोमवार दोपहर बाद दोनों को रेलवे मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश कर किया, जहां से जेल भेज दिया गया। ब्यूरो

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें