किसी थाना, शाखा में तैनात पुलिसकर्मी काम के बदले रुपये मांगे तो आप भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर 7839860813 पर काॅल कर शिकायत कर सकते हैं। हर शिकायत को गोपनीय रखा जाएगा। इसकी रिकार्डिंग भी होगी। जांच में पुलिसकर्मी पर आरोप सिद्ध होते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। लाइन हाजिर से लेकर निलंबन तक की कार्रवाई होगी। मंगलवार को पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने नंबर जारी कर लोगों से यह अपील की।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि कई बार शिकायत मिलती है कि थाने में मुकदमा दर्ज करने और मुकदमे से नाम निकालने के लिए रुपयों की मांग की जाती है। इसके अलावा यूपी 112 के पुलिसकर्मियों के रुपये मांगने, मोबाइल की गुमशुदगी दर्ज करने, पासपोर्ट-चरित्र सत्यापन और अन्य किसी मामले में अनुचित धन की मांग की जाती है तो हेल्पलाइन नंबर पर काॅल कर सकते हैं। इस नंबर पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक काॅल रिसीव की जाएगी।
इसके बाद काॅल रिसीव नहीं होने पर अगले दिन पुलिस खुद संपर्क करेगी। काॅल करने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। यह काॅल रिकाॅर्ड भी होगी। इसकी माॅनीटरिंग खुद पुलिस आयुक्त करेंगे। शिकायत पर एक टीम से जांच कराई जाएगी। अगर शिकायत पुष्ट होती है तो कार्रवाई होगी। इस नंबर पर सिर्फ आगरा कमिश्नरेट के पुलिसकर्मियों की भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें दर्ज होंगी। हालांकि, इससे पहले भी नंबर जारी हो चुके हैं।