{“_id”:”678b33392a6d096cda0b9793″,”slug”:”agra-police-encounter-with-criminals-three-criminals-arrested-used-to-steal-from-closed-houses-in-cold-nights-2025-01-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: आगरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, तीन शातिर गिरफ्तार; सर्द रात में बंद घरों से करते थे चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गिरफ्तार शातिर – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा पुलिस की थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला देवजीत तिराहा के पास बदमाशों से मुडभेड़ हो गई। फायरिंग के दौरान पुलिस को गोली लगने के एक शातिर घायल हो गया। पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया है, जिनके पास से तमंचे के साथ चोरी का माल भी बरामद हुआ है।
Trending Videos
पुलिस ने अभिषेक उर्फ टाइगर पुत्र उदयवीर सिंह, रजत कुशवाहा पुत्र संतोष कुशवाहा और आशु ठाकुर पुत्र प्रवेश को नगला देवजीत तिराहा के पास से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान अभिषेक ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में फायर किया गया, जिसमें अभिषेक के दाहिने पैर में गोली लगी। उसके पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
पुलिस पूछताछ में बताया कि तीनों ने थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में सुबोध सूदन के मकान में चोरी की घटना की थी। उस घटना से संबंधित 3.5 लाख रुपए तथा सोने और चांदी के भारी मात्रा में जेवरात बरामद हुए हैं। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाया गया है। अभिषेक इटावा का रहने वाला है, जो बी श्रेणी का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर जनपद इटावा में लूट, गैंगस्टर सहित कुल 10 मुकदमे पंजीकृत हैं।