
{“_id”:”68f477363ab00355b604d07b”,”slug”:”video-agra-police-made-security-plan-for-festival-2025-10-19″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: त्योहार पर सुरक्षा प्लान…चप्पे-चप्पे पर पुलिस, अतिरिक्त फोर्स की तैनाती”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दिवाली के लिए शहर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो रही है। बाजारों में थानों के साथ अतिरिक्त फोर्स लगाया गया है। ट्रैफिक संभालने के लिए यातायात पुलिस के साथ थाने के पुलिसकर्मी तैनात हैं। पुलिस टीम ने लगातार बाजारों में पैदल गस्त कर रही हैं। सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने ने बताया कि बाजार में थाना पुलिस के साथ एसओजी के पुलिसकर्मी भी तैनात हैं। त्योहार के लिए 500 पुलिसकर्मी अतिरिक्त लगाए गए हैं। 150 स्थानों को चिह्नित कर विशेष रूप से फोर्स लगाई गई है। एमजी रोड भी अतिरिक्त सिपाही तैनात किए गए हैं। सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। जिन बाजार में सोने-चांदी की अधिक दुकानें हैं, वहां पर पुलिस के साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रही है। दिवाली तक यही व्यवस्था रहेगी। पुराने बाजारों में भी दोपहिया को भी नहीं जाने दिया जा रहा है। इसके लिए अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मी लगे हैं। चौराहों पर पुलिस बैरियर लगाकर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है।