आगरा के थाना एत्माद्दाैला में सिपाहियों ने थाना प्रभारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया कि पुलिस महकमे में हलचल हो गई। मामले में एसीपी ने जांच के बाद एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। वहीं दूसरे सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है। 


Agra Police Staff Suspended and Posted on Line for Indiscipline Over Social Media Posts

दरोगा
– फोटो : संवाद।



विस्तार


आगरा के थाना एत्माद्दाैला के प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डाक मुंशी कुलभूषण और चालक सिपाही अंकित राठाैर को भारी पड़ी। मामले में डाक मुंशी को निलंबित, जबकि सिपाही चालक को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उन्हें बिना उच्चाधिकारियों को अवगत कराए सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने में अनुशासनहीनता का दोषी माना गया है। उनके खिलाफ प्रारंभिक जांच भी शुरू करा दी गई है।

loader



 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *