Agra ranks ninth in state in Right to Education ActVaranasi is in first place see list of top 10 cities

शिक्षा का अधिकार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


निर्बल आय वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम में आगरा का नंबर प्रदेश में नौवें स्थान पर है। पहले चरण में 10,278 आवेदनों के साथ वाराणसी पहले स्थान पर है। जबकि आगरा में महज 4,626 आवेदन हुए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में ये आधे से भी कम आवेदन हैं।

Trending Videos

निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के तहत निर्बल आय वर्ग के बच्चों को आठवीं तक निशुल्क शिक्षा देने का प्रावधान है। इसके तहत प्राइवेट स्कूलों की कुल सीटों के 25 प्रतिशत पर निर्बल वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। चार चरणों में आवेदन की प्रक्रिया पूरी होनी है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *