आगरा के एत्मादपुर उप निबंधक दर्शना जैन ने मकान स्टांप शुल्क पर फैक्टरी का बैनामा पंजीकृत किया, निरीक्षण न करने से लाखों रुपये का नुकसान।

स्टांप पेपर।
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”68b12321d8661aa67d02f9ae”,”slug”:”agra-sub-registrar-stamp-duty-fraud-2025-08-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: उप निबंधक का कारनामा…मकान के स्टांप शुल्क पर कर दिया फैक्टरी का बैनामा, लाखों रुपये की धांधली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

स्टांप पेपर।
– फोटो : अमर उजाला
उप निबंधक का कारनामा देखिए। मकान के स्टांप शुल्क पर फैक्टरी का बैनामा पंजीकृत कर दिया। विक्रीत भूमि (वह भूमि जो बेची जा चुकी है और जिसके स्वामित्व का हस्तांतरण विक्रेता से खरीदार को हो चुका है) का मौका-मुआयना तक नहीं किया। इससे स्टांप शुल्क में लाखों रुपये की धांधली हो गई। सभासद की शिकायत पर हुई जांच में आरोप सही मिलने पर महानिरीक्षक स्टांप नेहा शर्मा ने उप निबंधक एत्मादपुर दर्शना जैन को प्रतिकूल प्रविष्ट देने के आदेश दिए हैं।