{“_id”:”67c534456ee8746f8a06dae1″,”slug”:”agra-tcs-manager-suicide-tcs-manager-had-promised-sister-i-will-come-on-your-birthday-2025-03-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ‘तुम्हारे जन्मदिन पर आऊंगा…’, TCS मैनेजर ने किया था ये वादा; बहन ने भाभी को लेकर खोले बड़े राज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
TCS मैनेजर ने की आत्महत्या – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा (28) की आत्महत्या से परिवार सदमे में है। बहन आकांक्षा के आंसू नहीं थम रहे हैं। 3 मार्च यानि आज उनका जन्मदिन है। भाई ने आगरा आने पर बहन से भी कहा था कि वह उनके घर दिल्ली आएगा।
Trending Videos
धूमधाम से जन्मदिन मनाएगा। मगर, उससे पहले ही उन्होंने अपनी जान दे दी। बहन का कहना है कि भाभी ने भाई को इतना प्रताड़ित किया कि उसे अपनी जान देनी पड़ी। अब वो यही चाहती हैं कि आरोपियों को कड़ी सजा मिले।
डिफेंस कॉलोनी निवासी एयरफोर्स के सेवानिवृत्त कर्मचारी नरेंद्र शर्मा के बेटे मानव शर्मा ने 24 फरवरी की सुबह फंदा लगा लिया था। 27 फरवरी को बहन अकांक्षा ने जब मानव का मोबाइल खंगाला तो उसमें एक वीडियो मिला, जो कि उनकी आत्महत्या से पहले का था।
उन्होंने इसके लिए पत्नी निकिता शर्मा को जिम्मेदार ठहराया था। मामले में पत्नी और ससुरालीजन के खिलाफ आत्महत्या के लिस दुष्प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।