धर्मेंद्र त्यागी, अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह

Updated Mon, 19 May 2025 10:27 AM IST

आगरा और मथुरा के बीच बाद से बरेली तक एनएचएआई का 228 किमी का प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट से  आगरा-मथुरा समेत 15 जिलों के लोगों के लिए सुविधा हो जाएगी। इस एक्सप्रेस वे के बनने से बाद से बरेली तक का सफर चार घंटे का ही रह जाएगा। 


Agra To Bareilly Expressway corridor Journey Will Take Four Hours Know When It Will Be Ready

यूपी को मिला एक और हाइवे।
– फोटो : अमर उजाला।


loader



विस्तार


दो साल में आगरा-बरेली कॉरिडोर की सौगात मिलने वाली है। इसकी लंबाई 228 किमी होगी। इससे आगरा-मथुरा समेत 15 जिलों के लोगों के लिए सुविधा हो जाएगी। आगरा-मथुरा के लोग ढाई घंटे में बरेली पहुंच जाएंगे। अभी इसमें करीब 5 घंटे लगते हैं। मथुरा के बाद से हाथरस तक कॉरिडोर जून में बनकर तैयार हो जाएगा और इस पर सफर किया जा सकेगा।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *