agra Traffic Police warns Parents to be punished if minors found driving

नाबालिगों का काटा गया चालान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में नाबालिगों के वाहन चलाने पर यातायात पुलिस सख्ती कर रही है। दोपहिया वाहन चलाते मिलने पर 1 सप्ताह तक 5000 रुपये शमन शुल्क के साथ चालान काटे जाएंगे। इसके बाद अभिभावकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज होंगे। बृहस्पतिवार से चेकिंग अभियान शुरू किया गया। ऐसे 150 वाहन पकड़े गए, नाबालिगों को जागरूक करते हुए चालान काटे गए।

शहर के कान्वेंट और पब्लिक स्कूलों में बच्चे वाहन लेकर आते हैं। कई स्कूलों में वाहनों को एंट्री नहीं है तो बच्चे वाहनों को निजी पार्किंग में खड़ा करते हैं। बैटरी संचालित वाहन चलाने वाले नाबालिगों की संख्या भी अधिक है। 18 साल से कम पर चालक लाइसेंस नहीं बनता है। सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि 16 साल से 18 साल के बीच नाबालिग 50 सीसी का वाहन चला सकते हैं। मगर, पेट्रोल और बैटरी के वाहन भी 50 सीसी के नहीं आ रहे हैं। नाबालिगों के वाहन चलाने पर पुलिस अब कार्रवाई करेगी। बच्चों के वाहन चलाने पर अभिभावक और वाहन स्वामी जिम्मेदार होंगे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *