
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय इकाई के संस्थानों व विभागों में प्रवेश लेने के 15 दिन के अंदर ही फीस वापसी का मौका विद्यार्थियों को मिलेगा। वह भी 90 फीसदी फीस वापस होगी। यदि कक्षाएं शुरू हो गईं तो फीस वापसी नहीं होगी।
स्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों ने संबद्ध कॉलेजों के साथ विश्वविद्यालय के आवासीय के संस्थानों में भी आवेदन किया है। आवासीय संस्थानों में आवेदन अपेक्षाकृत कम होने से बिना मेरिट लिस्ट जारी किए सीधे प्रवेश लेने शुरू कर दिए गए। विद्यार्थियों ने फीस जमा कर दी। कॉलेजों की मेरिट लिस्ट बाद में जारी हुई। कुछ विद्यार्थियों को पसंदीदा कॉलेज मिल गया है। वह दुविधा में हैं कि फीस जमा कर दी है, अब वह वापस होगी या नहीं।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार का कहना है कि विद्यार्थी अपने दूसरे विकल्पों की तरफ रुख कर सकते हैं। फीस वापसी के लिए संबंधित विभागाध्यक्ष से लिखवाकर देना होगा। विद्यार्थी उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। वित्त अधिकारी के माध्यम से नियमानुसार फीस वापस कराई जाएगी। कक्षाएं लगने के बाद फीस वापस नहीं होगी।