मथुरा और आगरा के दो कॉलेजों में सामूहिक नकल के मामले मिलने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। इन पर्यवेक्षकों को 13 से 16 दिसंबर तक होने वाली परीक्षा के लिए नामित किया गया है।
डाॅ. आंबेडकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि आगरा में शिवचरन शर्मा कन्या महाविद्यालय गोहरा, इरादतनगर में आरबीएस काॅलेज के डाॅ. इंद्र कुमार को पर्यवेक्षक बनाया गया है। मथुरा के नत्थी सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, गांव बलरई में केआर पीजी काॅलेज मथुरा के डाॅ. अमित राना पर्यवेक्षक होंगे।
इन्हें परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्रों का पैकेट अपनी माैजूदगी में हस्ताक्षर कर खुलवाने, उत्तर पुस्तिकाओं को अपनी उपस्थिति में सील्ड पैक कराते हुए प्रतिदिन अपनी आख्या रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है। बता दें कि इस समय स्नातक तृतीय, पंचम और परास्नातक के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं।
