डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 99वें स्थापना दिवस समारोह में कुलपति प्रो. आशुरानी ने शिक्षकों, कर्मचारियों से आह्वान किया कि वर्ष 1927 में स्थापित विश्वविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है। 100वें साल पर शिक्षा की गुणवत्ता, शोध और नवाचार से आसमान छूना है। भविष्य में विश्वविद्यालय को देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में गिना जाए, इसके प्रयास किए जाएं। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

Trending Videos

स्वामी विवेकानंद परिसर स्थित जेपी सभागार में मंगलवार को हुए समारोह में छात्रों के लिए क्विज और खेलकूद प्रतियोगिताएं की गईं। यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल के हाईस्कूल के मेधावियों को सम्मानित किया गया। शुभारंभ कुलपति प्रो. आशुरानी, कुलसचिव अजय कुमार मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने किया।

ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, विश्वविद्यालय के कुल गीत की आकर्षक प्रस्तुति दी। तरुण श्रीवास्तव ने डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया। इस दौरान आईक्यूएसी निदेशक प्रो. संजय चौधरी, प्रो. भूपेंद्र स्वरूप शर्मा, डाॅ. नीलू सिन्हा, वित्त अधिकारी महिमा चंद आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें –  युवक का बेरहमी से कत्ल: शरीर पर ऐसे जख्म, जिनमें पड़ गए कीड़े…पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के भी कांप गए हाथ

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *