डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण चल रहे हैं। मई माह में शुरू हुए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई की जा चुकी है। इसके बावजूद आवासीय संस्थान और संबद्ध काॅलेजों की सीटें नहीं भर पाई हैं। एक बार फिर प्रवेश तिथि को आगे बढ़ाने की संभावना है। जिससे सत्र देरी से शुरू होने की आशंका है।

 


Agra University may extend the registration date again session will start late

आगरा विश्वविद्यालय
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


आगरा विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक कोर्सों की 2 लाख 88 हजार सीटें हैं। इनके लिए मई माह में समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण शुरू हुए थे। 30 जून तक पोर्टल पर लगभग 65 हजार पंजीकरण हुए। जिसके बाद अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया गया। तिथि बढ़ने के बाद समर्थ पोर्टल पर करीब 74 हजार पंजीकरण हो चुके हैं। वहीं 15 जुलाई में एक सप्ताह शेष है, ऐसे में एक बार फिर से पंजीकरण की तिथि आगे बढ़ने की संभावना है। अकादमिक कैलेंडर के अनुसार नया सत्र जुलाई के अंतिम सप्ताह से शुरू होना था।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *