
आगरा विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के हाल अजब-गजब है। यहां छात्र भटकते नजर आते हैं और जिम्मेदार बेफिक्र। अंक तालिकाओं में गड़बड़ियां यहां की कार्यशैली का हिस्सा बन चुकी हैं। पिछले दो दिनों से डिग्री को लेकर परेशान छात्रों की भीड़ बढ़ी है। शुक्रवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें एमएससी बायोटेक्नोलॉजी के छात्र गुलाम जिलानी पिछले चार साल से अपनी डिग्री का इंतजार कर रहे हैं।
आंबेडकर विवि में इन दिनों बीएड, एलएलबी की परीक्षा चल रही हैं तो इधर विवि से संबद्ध महाविद्यालयों और आवासीय संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इधर विवि के तमाम छात्रों को दूसरे विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेना है तो किसी को नौकरी के लिए आवेदन करना है।