डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर का मूल्यांकन 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। इसके लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं। डेढ़ लाख कॉपियाें की कोडिंग हो गई है। मूल्यांकन पूरा होने पर परीक्षा परिणाम जारी हो सकेगा। इससे छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि स्नातक और परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 दिसंबर तक चलेंगी। इसमें करीब 12 लाख उत्तर पुस्तिकाएं हैं। इनमें से 1.5 लाख कॉपियों की कोडिंग हो गई है, बाकी की चरणबद्ध की जा रही हैं।

इनके मूल्यांकन के लिए बाग फरजाना स्थित संस्कृति भवन, सेठ पदम चंद संस्थान, लाइफ साइंस इंस्टीट्यूट, गृह विज्ञान संस्थान, इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज और इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्निकल को केंद्र बनाया है। यहां पर उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि परीक्षाएं संपन्न होने के सप्ताहभर में ही मूल्यांकन कार्य पूरा करा लिया जाएगा। इससे तय समय से पहले ही परिणाम जारी हो जाने की उम्मीद है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें