आगरा। विकसित भारत-विकसित यूपी अभियान के तहत सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर के पार्षदों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। 2047 तक पांच अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्मार्ट शहर विकसित करने को कहा गया है, चूंकि आगरा विदेशी सैलानियों की सबसे पसंदीदा जगह है। ऐसे में आगरा को इसके लिए खास तैयारी करने के लिए भी निर्देश दिए गए।
बैठक के दाैरान सीएम ने सभी पार्षदों को आम लोगों, संगठनों व क्षेत्र में रहने वाले विशेषज्ञों के साथ चर्चा कर 2047 के आगरा के लिए सुझाव देने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर पार्षद को क्षेत्र के विकास के लिए सुझाव देना होगा ताकि शहर और प्रदेश को विजन डॉक्यूमेंट 2047 के अनुरूप विकसित किया जा सके।
सीएम ने कहा कि 2029-30 तक के लिए लघु अवधि और 2030 से 47 तक के लिए मध्यम व लंबी अवधि के प्लान तैयार किए जाएंगे। इसमें हर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने, तीन नए क्षेत्रीय आर्थिक जोन बनाने का लक्ष्य रखा गया है। शहरों को सीवेज और अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली लागू कर प्रदूषणमुक्त रखने के लिए भी जोर दिया गया है।