सुरक्षा ग्रामीण सहकारी समिति में भूखंडों की अवैध खरीद-फरोख्त मामले में एक नया मोड़ आ गया है। सदस्य ने जिन 135 बैनामों में गड़बड़ियों के आरोप लगाए थे उनकी प्रतियां गायब हो गई हैं। समिति सचिव अरविंद चौहान पर विपक्षी से मिलकर प्रतियां गायब कराने का आरोप है।
जिलाधिकारी अरविंद बंगारी ने शिकायत पर जांच के लिए एडीएम न्यायिक और एसडीएम न्यायिक खेरागढ़ की दो सदस्यीय कमेटी बनाई है। कमेटी 15 दिन में जांच रिपोर्ट डीएम को देगी। समिति सदस्य श्याम सिंह ने आरोप लगाए थे कि तत्कालीन सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता रविंद्र कुमार ने सचिव से सांठगांठ कर 135 बैनामों की प्रतियां गायब कराई हैं।
लंबे समय से समिति में विवाद चल रहा है। 9 जनवरी 2023 को 135 बैनामों की प्रतियां जांच के लिए सहायक निबंधक सहाकारिता कार्यालय में सदस्यों ने जमा कराई थीं। इस मामले में तत्कालीन सहायक निबंधक के विरुद्ध एक जांच कमेटी पहले ही कार्रवाई की संस्तुति कर चुकी है।