Agra's air becomes poisonous If AQI reaches 500 schools will be closed Online classes will run

आगरा में स्मॉग की चादर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा  की हवा बिगड़ने के साथ ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू हो चुका है। इसमें एक्यूआई के 100 से 300, 301 से 400 और 401 से 500 तक पहुंचने पर हर विभाग की जिम्मेदारी तय की है, जिसमें 48 घंटे तक एक जैसा एक्यूआई और पीएम-2.5 कणों की मात्रा ज्यादा होने पर विभागों को अपने आप ही कदम उठाने होंगे। हर विभाग में इसके लिए नोडल अधिकारी तय किए जा चुके हैं।

हवा में जहर घुलने पर दिल्ली ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें स्कूल बंद करने समेत कई फैसले लिए गए हैं। आगरा में एक्यूआई 500 के पार पहुंचेगा, तब स्कूल और ट्रक आदि का संचालन बंद किया जाएगा। ग्रैप के मुताबिक 500 से ज्यादा एक्यूआई होने पर शहर की सीमा में ट्रकों का संचालन रोकने, स्कूल बंद करने, भवन निर्माण गतिविधियों को पूरी तरह से बंद करने और लगातार पानी के छिड़काव किए जाने आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें –  UP News: 12वीं पास ने जीजा-साले को बना दिया करोड़पति, पशुओं की नकली दवाएं, सीरप और इंजेक्शन बनाने में माहिर

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *