Agra's new township: treasury is empty in purchasing land now work stopped waiting for loan

आगरा टाउनशिप: ककुआ और भांडई में प्रस्तावित नई टाउनशिपआगरा टाउनशिप: ककुआ और भांडई में प्रस्तावित नई ट
– फोटो : संवाद

विस्तार


ककुआ और भांडई में प्रस्तावित नई टाउनशिप के लिए जमीन की खरीद में आगरा विकास प्राधिकरण का खजाना खाली हो गया। 100 हेक्टेयर भूमि की खरीद पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। अब बाकी जमीन की खरीद व अन्य कार्यों के लिए एडीए को कर्ज का इंतजार है। नई टाउनशिप का काम रुक गया है।

यहां बन रही टाउनशिप

ग्वालियर हाईवे के पास एडीए 138 हेक्टेयर में नई टाउनशिप बना रहा है। यहां अति दुर्बल, मध्यम व उच्च आय वर्ग के लिए भवन व भूखंड बनेंगे। व्यावसायिक संपत्तियां भी होंगी। करीब 100 हेक्टेयर भूमि की खरीद हो चुकी है। 38 हेक्टेयर भूमि खरीद शेष है। प्रथम चरण में जमीन खरीद के बाद अब एडीए को योजना का रेरा में पंजीकरण कराना है।

ये भी पढ़ें –  UP: इन तीन ‘दरिंदों’ ने बर्बाद की छात्रा की जिंदगी, कैफे में बारी-बारी से लूटी अस्मत…वो चीखती रही, नहीं आया रहम

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *