Ahoi Ashtami fair on 24th, will be monitored with drones

अहोई अष्टमी मेला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा के राधाकुंड  में अहोई अष्टमी मेला 24 अक्तूबर को आयोजित होगा। इस दिन होने वाले स्नान व मेले की तैयारियों के लिए शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में बैठक हुई। विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह की मौजूदगी में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश पांडेय ने अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए। कहा, मेला क्षेत्र की निगरानी ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएंगे।

Trending Videos

बैठक के बाद अफसरों ने राधाकुंड का पैदल भ्रमण कर जमीनी सच भी जाना। बैठक में एसडीएम नीलम श्रीवास्तव, सीओ आलोक कुमार सिंह, नगर पंचायत ईओ चैतन्य कुमार तिवारी ने बताया कि राधाकुंड के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यातायात व्यवस्था, वैरियर, पार्किंग आदि की भी जानकारी दी। तय हुआ कि सादे कपड़ों में भी जवान तैनात रहेंगे। डीएम ने लोनिवि से सड़कें दुरुस्त कराने, विप्रा से रोशनी के पर्याप्त प्रबंध, बिजली विभाग से निर्बाध आपूर्ति के साथ खंभों पर प्लास्टिक लगाने व नगर पंचायत को साफ सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कुंड पर प्रवेश और निकास द्वार अलग अलग बनाए जाएंगे। जिससे भीड़ आमने सामने न हों। परिक्रमार्थियों को 100 फुटा मार्ग से निकालने की बात कही।

मीरा मनोरंजन व पुलिस चौकी के समीप खोया पाया केंद्र व पीए सिस्टम की व्यवस्था रहेगी। कुंड व आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस फोर्स रहेगी। परिक्रमा मार्ग से छुट्टा मवेशियों को हटवाने के निर्देश भी दिए। जिससे कि भगदड़ की स्थिति न बने। इस अवसर पर एडीएम विजय शंकर दुबे, एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन, चेयरमैन रामफल मुंशी, थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्र, राधाकुंड चौकी इंचार्ज शैलेंद्र शर्मा, भोला दुबे, अशोक गोस्वामी, महेंद्र गोस्वामी, आदि मौजूद थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *