
{“_id”:”690c6af55c19df9fac095bc2″,”slug”:”video-aibe-you-will-crack-it-the-first-time-you-have-to-focus-on-it-2025-11-06″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”AIBE: पहली बार में होगा क्रैक, इस पर करना होगा फोकस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन को लेकर सीनियर अधिवक्ता विवेक कुमार बाजपेई ने बताया कि 1962 के पहले उर्दू का पेपर भी आता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। एआईबीई को पहली बार में ही पास करने के लिए जनरल इंग्लिश, लॉ से रिलेटेड बुकों के अलावा करंट भी पढ़े। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जो भी फैसले आते हैं। उनको जरूर पढ़ना है क्योंकि इनमें से अधिकतर क्वेश्चन पूछ लिए जाते हैं।