All India Muslim Personal Law board new chief will be dicided today.

– फोटो : social media

विस्तार

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को नया अध्यक्ष शनिवार को मिल जाएगा। अध्यक्ष पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार बोर्ड के मौजूदा महासचिव मौलाना खालिद सैफउल्लाह रहमानी माने जा रहे हैं। लेकिन चुनाव की स्थिति में बोर्ड की महिला सदस्यों की नाराजगी सामने आ सकती है। मौलाना रहमानी के अध्यक्ष बनने पर राजस्थान के मौलाना फजलुर्रहीम मुजद्दिदी को महासचिव बनाया जाना भी तय माना जा रहा है। बोर्ड ने अध्यक्ष तय करने के लिए इंदौर में तीन और चार जून को दो दिवसीय इजलास बुलाया है। इसमें बोर्ड के सभी 251 सदस्य शामिल होकर अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इसमें 30 महिला सदस्य भी शामिल होंगी।

मुस्लिम समुदाय के तमाम मसलकों के संयुक्त संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का अध्यक्ष पद मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी के देहांत के बाद बीती 13 अप्रैल से खाली है। अध्यक्ष के चुनाव के लिए ही इंदौर के मऊ में सम्मेलन बुलाया गया है। इसमें अध्यक्ष पद के लिए भले ही सबसे बड़े दावेदार मौलाना रहमानी माने जा रहे हों, लेकिन हिजाब, विरासत, बुल्ली एप जैसे मुद्दों पर रहमानी की चुप्पी और बोर्ड की महिला विंग को भंग करने के बाद से महिला सदस्य उनसे खफा हैं।

ये भी पढ़ें – कांग्रेस में आंतरिक बदलाव की बयार, जिलाध्यक्षों की तैनाती रद्द कर हाईकमान ने दिया कड़ा संदेश

ये भी पढ़ें – विचाराधीन कैदियों से बेहाल हैं उत्तर प्रदेश के जेल, दस साल में बढ़ गये 30 प्रतिशत बंदी

महिला सदस्यों की नाराजगी कर्नाटक में हिजाब के मामले को लेकर शुरू हुई थी। बोर्ड की महिला सदस्यों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मौलाना रहमानी से वे नाराज हैं। इसके बावजूद अगर वे अध्यक्ष चुने जाते हैं तो महिला सदस्यों ने उनका विरोध करने का मन नहीं बनाया है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष जो भी बने हमारी उनसे यही उम्मीद है कि वह महिलाओं के मुद्दों पर खुलकर काम करे।

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर भी हो सकता है फैसला

इंदौर के सम्मेलन में चार सत्र होंगे पहले दिन शनिवार को शाम 5 बजे से तीन सेशन होंगे। दूसरे दिन रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक सेशन होगा। इसमें बोर्ड के सदस्य अध्यक्ष तय करेंगे। बोर्ड की लीगल कमेटी, इस्लाहे मआशरा, तफ्हीम-ए-शरीयत सहित अन्य कमेटियां अपनी-अपनी रिर्पोट पेश करेंगे। यूनिफॉर्म सिविल कोड पर भी विचार के बाद निर्णय लिया जाएगा।

दो उपाध्यक्ष का भी होगा चुनाव

बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना जलालुद्दीन उमरी और मौलाना सैयद शाह फखरुद्दीन अशरफ किछौछवी के देहांत के बाद उपाध्यक्ष के दो पद भी खाली हैं। सम्मेलन में बोर्ड के सदस्य दो उपाध्यक्ष भी तय करेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *