{“_id”:”693e285228cf4bdada0e213e”,”slug”:”aligarh-air-more-polluted-than-delhi-ncr-2025-12-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Air pollution: दिल्ली-एनसीआर से भी ज्यादा जहरीली हुई अलीगढ़ की हवा, एक्यूआई पहुंचा 456″,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
13 दिसंबर सुबह से लेकर शाम तक हवा जहरीली बनी रही। इसके साथ ही सुबह धुंध छाई रही। इससे दृश्यता काफी कम हो गई। जनजीवन और यातायात की गति धीमी पड़ गई।
रामघाट रोड पर कोहरे में लाइट जलाकर गुजरते वाहन सवार – फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ की हवा में प्रदूषण का स्तर दिल्ली एनसीआर से भी ज्यादा खराब हो गया है। 13 दिसंबर को जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 456 दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई 446 रहा। 13 दिसंबर को ही सीजन का पहला कोहरा रहा। इससे भी हवा की गुणवत्ता और बिगड़ी। प्रदूषण का बढ़ता स्तर और कोहरे का मिश्रण स्थिति को और भी जटिल बना रहा है।
Trending Videos
13 दिसंबर सुबह से लेकर शाम तक हवा जहरीली बनी रही। इसके साथ ही सुबह धुंध छाई रही। इससे दृश्यता काफी कम हो गई। जनजीवन और यातायात की गति धीमी पड़ गई। एएमयू भूगोल विभाग के वैज्ञानिक प्रो. अतीक अहमद ने बताया कि अलीगढ़ में प्रदूषण के बढ़ने का एक मुख्य कारण हवा की रफ्तार का कम होना है। धीमी हवा के चलते प्रदूषक कण वातावरण में ठहर जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अलीगढ़ में धूल के सूक्ष्म कणों (पीएम) का स्तर बहुत अधिक है, जो वायु की गुणवत्ता को लगातार खराब कर रहा है।
नगर निगम की ओर से सभी चौराहों पर पानी छिड़काव करने वाली मशीनें लगाई गई हैं। सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग कराई जा रही है। डिवाइडरों और फुटपाथों से धूल को हटाया जा रहा है। इससे निश्चित रूप से हवा में धूल की मात्रा कम होगी और सुधार होगा। – प्रेम प्रकाश मीणा, नगर आयुक्त