
एयरपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में सांसद केशरी देवी का स्वागत करते अधिकारी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महाकुंभ के पूर्व प्रयागराज एयरपोर्ट में रात के समय विमानों की आवाजाही अब वायुसेना मुख्यालय की अनुमति के बाद ही हो सकेगी। इसके लिए प्रयागराज विमानपत्तन सलाहकार समिति की ओर से वायुसेना मुख्यालय को पत्र भी भेजा जाएगा। ताकि महाकुंभ के पूर्व यहां रात के समय विमानों की आवाजाही हो सके। इतना ही नहीं खराब मौसम में भी विमानों की आवाजाही हो इसके लिए यहां कैट थ्री लाइट लगाने का भी प्रस्ताव दिया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को प्रयागराज विमानपत्तन सलाहकार समिति की सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में लिया गया।
सांसद केशरी देवी पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। सदस्य शिवशंकर सिंह, धनंजय सिंह के रात के समय विमानों के आवागमन की मांग करने के सवाल पर बैठक में मौजूद वायुसेना अफसर ने कहा कि यह निर्णय वायुसेना मुख्यालय से होना है। इसपर सांसद ने कहा कि वह सलाहकार समिति की ओर से इस संबंध में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखेंगी।
