airplane kept on trailer crowd gathered for seeing mirzapur

ट्रेलर पर रखा हवाई जहाज।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मिर्जापुर जिले के लालगंज मिलिट्री कंपाउंड के पास फोरलेन सड़क पर ट्रेलर पर लदा हवाई जहाज और उसका पंखा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। ट्रेलर में तकनीकी गड़बड़ी के चलते वहां खड़ा किया गया था। हवाई जहाज और उसके पंखे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।

मिलिट्री कंपाउंड के पास खड़े वाहन चालक ने बताया कि हवाई जहाज कोलकाता से नागपुर जा रहा है। गाड़ी में खराबी आने के कारण मिलिट्री कंपाउंड के पास खड़ा किया गया है। चालक ने बताया कि इसका उपयोग होटल खोलने के लिए होगा। नीलामी की प्रक्रिया के तहत हवाई जहाज खरीदी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *