अजय विजन आईएएस एजूकेशन प्रा.लि. नई दिल्ली द्वारा उरई क्लब का भव्य रूप से होगा पुर्ननवीकरण
अब लग्जरी बनेगा उरई क्लब मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
(उरई जालौन) जालौन जिलाअधिकारी चांदनी सिंह द्वारा आज उरई /अध्यक्ष क्लब डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि जनपद के हृदय स्थल अम्बेडकर चौराहे के निकट स्थित उरई क्लब की स्थापना 28.11.1916 में हुयी थीं। विगत कई वर्षों से क्लब असंचालित था जिसका पुनरूद्धार करके गुणवत्तापूर्ण रूप से संचालित किये जाने हेतु पारदर्शी प्रक्रिया अपना कर 10.01.2023 को रूचि की अभिव्यक्ति की विज्ञप्ति प्रकाशित कराई गयी थी। जिसमें प्रतिभागी 4 फर्मों में से अजय विजन एजूकेशन प्रा. लि. नई दिल्ली का प्रस्ताव कार्यकारिणी समिति द्वारा सवर्था उपर्युक्त पाया गया था। जिसके क्रम में आज अजय विजन आईएएस के साथ लीज डीड हस्ताक्षरित की गयी है। अजय विजन आईएएस द्वारा इस प्रोजेक्ट पर लगभग 12 करोड़ रूपये खर्च करके उरई क्लब का अत्याधिक सुविधाओं सहित पुर्ननवीकरण किया जायेगा। इसमें जिमनेजियम, टेबिल टेनिस कोर्ट, बेडमिंटन कोर्ट, डिजिटल लाईब्रेरी, हाई क्लास रेस्टोरेन्ट, ब्रान्डेड फूड कोर्ट, गेस्टहाउस, लग्जरी सूट, पार्किंग एरिया तथा सम्पूर्ण आधुनिक सुविधाओं से युक्त आडोटोरियम सुसज्जित किया जायेगा। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य लाभ कमाना न होकर शहर के नागरिकों को एक आधुनिक क्लब की सुविधायें उपलब्ध कराना है इसका प्रावधान लीज एग्रीमेन्ट में किया गया है। अजय विजन आईएएस द्वारा इस परियोजना को एक बर्ष के निर्धारित समय के अन्दर पूर्ण किया जायेगा। शहर के नागरिक, जनपद में तैनात अधिकारीगाढ़ तथा छात्र-छात्रायें इस क्लब से विभिन्न प्रकार से लाभान्वित होंगे ये परियोजना बिल्ट आपरेट एण्ड ट्रान्सफर मॉडल पर आधारित है। अजय विजन आईएएस द्वारा क्लब की वर्तमान संरचना में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा तथा ना ही उसका भूमि पर उसका किसी प्रकार का मालिकाना अधिकार होगा। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर शहर के नागरिकों से इस सम्बन्ध में सुझाव भी आमंत्रित किये कि किस प्रकार क्लब के संचालन एवं संस्था सम्बन्धी विषय को और अधिक सुगम बनाया जा सकता है। इस अवसर पर उरई क्लब के पदाधिकारी यथा मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) पूनम निगम, उपाध्यक्ष द्वय, नगर मजिस्ट्रेट रामप्रकाश सचिव उरई क्लब, मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष उरई क्लब तथा उरई क्लब के कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार आईएएस उपजिलाधिकारी, कुमार भूपेन्द्र सिंह तहसीलदार, विमलापति अधिशासी अधिकारी नपाप उरई एवं अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) विशाल कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) मोतीलाल, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी तथा विजन आईएएस के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता विकास सिंह एवं उनकी टीम के सदस्य उपस्थित रहें।