Akanksha Dubey and Samar Singh talked on phone 365 times in two months

आकांक्षा दुबे, समर सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

वाराणसी के सारनाथ स्थित होटल के कमरे में मृत मिलीं भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मौत मामले में नए तथ्य सामने आए हैं। आकांक्षा की हेयर ड्रेसर रेखा मौर्या ने पुलिस के समक्ष जो बयान दर्ज कराया है, उसके मुताबिक एक साल बाद ही आकांक्षा और समर शादी करने वाले थे, लेकिन दोनों के रिश्ते में इधर कुछ खटास चल रही थी। इसी वजह से आकांक्षा तनाव में रहती थी।

रेखा मौर्या के बयान की पुष्टि मेकअप आर्टिस्ट अमित शर्मा ने भी की है। आकांक्षा दुबे और समर सिंह के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों ने दो महीने में 365 बार फोन पर बात की थी। पुलिस के अनुसार 24 जनवरी 2023 से 25 मार्च के बीच समर ने आकांक्षा को 300 बार कॉल किया था।

वहीं, इसी अवधि में आकांक्षा ने समर को 65 कॉल और दो एसएमएस किया था। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र स्थित एक होटल में मृत मिली थीं।

ये भी पढ़ें: पूर्व सांसद धनंजय सिंह और पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर BJP नेता ने खाया जहर, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *