Akanksha Dubey: Bhojpuri singer Samar Singh's bail application rejected, Samar's location was here on the day

आकांक्षा दुबे, समर सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में आरोपी गायक समर सिंह की जमानत अर्जी शुक्रवार को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने खारिज कर दी। प्रभारी डीजीसी मुनीब सिंह चौहान ने बताया कि जिला जज ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी समर सिंह की जमानत अर्जी खारिज की है।

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी पर सुप्रीम फैसला: शिवलिंगनुमा आकृति की नहीं होगी कार्बन डेटिंग, HC के फैसले पर अगली सुनवाई तक रोक

जिला जज की अदालत में सुनवाई के दौरान सीसी कैमरे की फुटेज भी दाखिल की गई। विवेचक ने कहा कलमबंद बयान जरूरी नहीं प्रतीत हुआ। महत्वपूर्ण यह रहा कि घटना की सुबह कॉल डिटेल रिकॉर्ड में आरोपी की लोकेशन बनारस में बताई गई। वादिनी के अधिवक्ता पीपी सिंह गौतम का कहना था कि आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने घटना की सुबह आरोपी को कई बार फोन किया, लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। आकांक्षा दुबे ने आरोपी की प्रताड़ना से ही जान दी है। यह भी कहा गया कि आरोपी की आकांक्षा से 390 बार बात हुई। इसमें 95 बार आरोपी ने ही कॉल की थी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *