Akanksha Dubey death mystery unsolved even after five months Bhojpuri actress mother pleaded with CM Yogi

आकांक्षा दुबे
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा दुबे की मौत को पांच माह हो गए लेकिन इस प्रकरण की गुत्थी नहीं सुलझ सकी है। इस मामले की जांच सीबीआई या सीबीसीआईडी से कराने की मांग की गई है। इस संबंध में आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे की ओर से उनके अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह सचिव को पत्र भेजा है।

वहीं, आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जिला जेल में बंद भोजपुरी गायक समर सिंह की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। बीते 26 मार्च को आकांक्षा दुबे सारनाथ क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में मृत पड़ी मिली थीं। वह अपने बेड पर बैठी हुई थी और गले पर पंखे के हुक के सहारे दुपट्टे का फंदा था।  

आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

आकांक्षा की मां मधु दुबे की तहरीर के आधार पर सारनाथ थाने में समर सिंह और उसके दोस्त संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। सारनाथ थाने की पुलिस ने दोनों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। संजय सिंह जमानत पर बाहर है, जबकि समर सिंह अभी भी जिला जेल में ही बंद है और जिला अदालत से उसकी जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *