बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को अकासा एयर मुंबई का विमान अपने निर्धारित समय से पांच घंटे की देरी से वाराणसी पहुंचा। विमान के देरी होने के चलते यात्रियों ने एयरलाइंस के प्रति नाराजगी जाहिर करते जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार अकासा एयर का विमान क्यूपी 1327 मुंबई हवाई अड्डे से अपने निर्धारित समय पांच घंटे की देर से रात 12:25 बजे 191 यात्रियों को लेकर निकला, जो रात 2:18 बजे वाराणसी पहुंचा। यही विमान वाराणसी हवाई अड्डे से क्यूपी 1328 बनकर वापस रात 3:15 बजे 180 यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए उड़ान भरा।
इसे भी पढ़ें; Mirzapur News: थाने से 800 मीटर दूर फंदे पर लटका मिला दरोगा का शव, नहीं उठाया फोन तो पहुंची पुलिस; सभी हैरान
मुंबई के विमान के देरी होने के चलते यात्रियों ने टर्मिनल भवन में बैठकर रात गुजारी। जिसके चलते एयरलाइन्स के प्रति नारजगी जाहिर करते हुए जमकर हंगामा किया। एयरलाइन्स के अधिकारीयों ने बताया की ऑपरेशनल कारणों से मुंबई से वाराणसी आने वाला विमान अपने निर्धारित समय से पांच घंटे की देर से वाराणसी पंहुचा।