सपा के मुखिया अखिलेश यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खां के बीच जमी रिश्तों की बर्फ आखिरकार डेढ़ साल बाद करीब दो घंटे की मुलाकात के बाद पिघल ही गई। डेढ़ घंटे की मुलाकात के बाद दोनों ही नेताओं ने किसी भी तरह के गिले शिकवे होने की बात से साफ इनकार किया।

loader

अखिलेश ने जहां आजम खां को पार्टी की नींव बताया तो वहीं आजम ने भी कहा कि पहले हम 11 थे और अब 111 हो गए हैं। आजम से मुलाकात के बाद अखिलेश ने एक्स पर लिखा… क्या कहें भला उस मुलाक़ात की दास्तान, जहां बस जज्बातें ने खामोशी से बात की। 




Akhilesh after meeting Azam: 'What can I say about that meeting, where only emotions spoke silently'

रामपुर में अखिलेश यादव और आजम खां मीडिया से बात करते हुए
– फोटो : सपा


इससे पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां करीब 23 माह सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं। रिहाई के बाद यह पहला मौका था जब सपा नेता से मिलने पार्टी के मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को रामपुर पहुंचे थे,जहां उनका इस्तकबाल करने के लिए सपा नेता आजम खां जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचे थे।


Akhilesh after meeting Azam: 'What can I say about that meeting, where only emotions spoke silently'

रामपुर में अखिलेश यादव और आजम खां
– फोटो : सपा


यूनिवर्सिटी में अखिलेश का हेलिकॉप्टर उतरा था। वहां से दोनों एक ही कार में सवार हुए और फिर सपा नेता अखिलेश यादव को लेकर अपने घर तक पहुंचे। उनके साथ कार में कोई तीसरा नहीं था। करीब एक बजे सपा नेता आजम खां पार्टी के मुखिया को लेकर अपने आवास पर पहुंचे।


Akhilesh after meeting Azam: 'What can I say about that meeting, where only emotions spoke silently'

रामपुर में अखिलेश यादव और आजम खां
– फोटो : सपा


जहां पर करीब डेढ़ घंटे तक गुफ्तगू की। इस दौरान आजम ने अपने सभी करीबियों को भी बाहर कर दिया था। यहां तक की उनके परिवार के सदस्य भी घर पर नहीं थे। यहां पर करीब डेढ़ घंटे तक दोनों के बीच मुलाकात हुई। इस मुलाकात में दोनों के बीच हर मुद्दे पर बातचीत हुई।


Akhilesh after meeting Azam: 'What can I say about that meeting, where only emotions spoke silently'

रामपुर में अखिलेश यादव और आजम खां
– फोटो : सपा


सपा से जुड़े सूत्रों की मानें तो आजम ने अपनी बात रखी, जिसका अखिलेश ने जवाब भी दिया। समझा यह भी जा रहा है कि दोनों के बीच गिले शिकवे तो दूर हुए ही साथ ही 2027 के चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा हुई। करीब डेढ़ घंटे की मुलाकात के बाद जब दोनों नेता बाहर आए तो दोनों के चेहरे खिले हुए थे।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *