
शिवलिंग। सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा में निर्माणाधीन केदारेश्वर मंदिर के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेपाल के पोखर से शिवलिंग मंगाया है। शिवलिंग की मंदिर में स्थापना 11 फरवरी को ही होनी थी, लेकिन इसको लेकर आ रहे वाहन के समय से न आ पाने के कारण यह संभव नहीं हो सका। बताते हैं सपा के विधायकों को भी रविवार को इटावा पहुंचने के लिए कहा गया था, लेकिन बाद में उन्हें वहां आने से मना कर दिया गया।
पार्टी के ही एक नेता ने बताया कि शिवलिंग को लेकर आ रहे वाहन के सोमवार की सुबह 8 बजे तक लखनऊ पहुंचने की संभावना है। यहां से यह वाहन सोमवार को ही इटावा के लिए रवाना कर दिया जाएगा।
