Akhilesh Yadav replied back on UP minister Lakshmi Narayan Chaudhary statement.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के यादव जाति को लेकर दिए गए विवादित बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि उन शक्तिहीन बेबस मंत्रियों की व्यक्तिगत टिप्पणी पर क्या जवाब देना, सरकार में जिनकी कोई गिनती तक नहीं है। हमारी तो यही प्रार्थना है कि बेचारगी से त्रस्त ऐसे मंत्रीजी को भगवान सन्मति दे। यदि अहंकार से मतिभंग होने का कोई उपचार होता तो हम उसके लिए भी सच्चे मन से प्रार्थना करते। 

चौधरी ने दिया था विवादित बयान

गन्ना एवं चीनी विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सोमवार को छुट्टा पशुओं से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा था कि अखिलेश यादव अपनी असलियत से भटक रहे हैं। इसके बाद उन्होंने विवादित बयान दिया था।

ये भी पढ़ें – क्या जयंत चौधरी एनडीए में शामिल होंगे? ओम प्रकाश राजभर ने दिया बयान

ये भी पढ़ें – यूपी विधानसभा: बदले नियम, झंडा- बैनर, और मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे सदस्य, अध्यक्ष को नहीं दिखा सकते पीठ

चौधरी ने कहा था कि अखिलेश मुद्दों पर बात करना नहीं चाहते हैं। उन्हें सदन में महंगाई, बाढ़, सूखा आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बोलने का मौका दिया गया था पर नहीं बोले। मणिपुर को लेकर अड़े रहे जिस पर नियमानुसार चर्चा नहीं हो सकती थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *