Akhilesh Yadav comments on Muzaffarnagar police order.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मुजफ्फरनगर पुलिस ने कावंड़ यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले ठेलों और दुकानों पर नाम लिखने के आदेश को स्वैच्छिक बताया है। कहा कि ठेलों पर नाम लिखना जरूरी नहीं है। इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि शासन-प्रशासन को ऐसे विभाजनकारी काम नहीं करने चाहिए। उन्होंने पुलिस के बयान पर कहा कि ये प्रेम और सौहार्द से उपजी एकता की जीत है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि मुजफ्फरनगर पुलिस ने जनता के भाईचारे और विपक्ष के दबाव में आकर आखिरकार होटल, फल, ठेलोंवालों को अपना नाम लिखकर प्रदर्शित करने के प्रशासनिक आदेश को स्वैच्छिक बनाकर जो अपनी पीठ थपथपायी है, उतने से ही अमन-औ-चैन पसंद करनेवाली जनता माननेवाली नहीं है। ऐसे आदेश पूरी तरह से खारिज होने चाहिए। 

माननीय न्यायालय सकारात्मक हस्तक्षेप करते हुए शासन के माध्यम से ये सुनिश्चित करवाए कि भविष्य में ऐसा कोई भी विभाजनकारी काम शासन-प्रशासन नहीं करेगा।

ये प्रेम और सौहार्द से उपजी एकता की जीत है।

इसके पहले अखिलेश यादव ने एक्स पर बयान देकर कहा था कि मुजफ्फरनगर पुलिस का आदेश सामाजिक अपराध है। माननीय न्यायालय स्वत: संज्ञान ले और ऐसे प्रशासन के पीछे के शासन तक की मंशा की जांच करवाकर, उचित दंडात्मक कार्रवाई करे। ऐसे आदेश सामाजिक अपराध हैं, जो सौहार्द के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ना चाहते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *