Akhilesh Yadav said: Congress does not invite us to its programs, but seats will be distributed soon

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सदन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चला रहे हैं। वे विधायकों के सवालों का जवाब नहीं आने देते हैं। सैकड़ों प्रश्न अनुत्तरित हैं। वह बुधवार को सपा मुख्यालय पर पीडीए यात्रा को रवाना करने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। सदन में एक विधायक को एक याचिका तक सीमित कर देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सदन सीएम के निर्देशों से संचालित हो रहा हैं।

अखिलेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे का फैसला जल्द हो जाएगा। इसके बाद प्रदेश में पीडीए पंचायत लगाएंगे। 17 जनवरी से 1 फरवरी तक कई जिलों से होकर संविधान बचाओ-देश बचाओ पीडीए यात्रा निकलेगी। इसमें उनके साथ पार्टी के सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे। अखिलेश ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी तीर्थयात्रा पर हैं। ऐसे में इस सरकार में युवाओं को नौकरी कौन देगा। समाजवादी सरकार बनने पर युवाओं को सम्मानजनक रोजगार मिलेगा।

दारा सिंह के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारेगी सपा

अखिलेश ने विधान परिषद उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के खिलाफ प्रत्याशी न उतारने के संकेत दिए। एक सवाल के जवाब में कहा कि इस चुनाव में कहां प्रत्याशी उतारेंगे। यहां बता दें कि इस चुनाव में विधायक मतदान करेंगे और संख्या बल के हिसाब भाजपा व सहयोगी दलों का पलड़ा भारी है। इसलिए अगर सपा प्रत्याशी उतारती भी है तो दारा सिंह की जीत पक्की है।

कांग्रेस भी हमें कार्यक्रमों में नहीं बुलाती

अखिलेश से यह पूछे जाने पर क्या वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे, उनका जवाब था कि भाजपा की तरह कांग्रेस भी हमें अपने कार्यक्रमों में नहीं बुलाती है।

इन जिलों से गुजरेगी पीडीए यात्रा

पीडीए यात्रा की अगुवाई कर रहे समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती ने कहा कि यह यात्रा गांव-गांव जाकर पिछड़ों, दलितों, व अल्पसंख्यकों को संविधान और लोकतंत्र पर हो रहे हमले से जागरूक करेगी। पीडीए यात्रा 18 जनवरी को हरदोई, 19 को शाहजहांपुर, 20 को बदायूं, 21 को संभल और 22 जनवरी को मुरादाबाद पहुंचेगी। इसके बाद 23 जनवरी को बिजनौर, 24 को बाया हरिद्वार होते हुए 25 को सहारनपुर, 26 को शामली, 27 को मुजफ्फरनगर, 28 को मेरठ और 29 जनवरी को गाजियाबाद पहुंचेगी। समापन एक फरवरी को दिल्ली में होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *