Akhilesh Yadav said: I am not invited for Rahul's Nyaya Yatra

अखिलेश, राहुल, सोनिया। फाइल फोटो
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


कांग्रेस और सपा के बीच दूरियां कम नहीं हो रही हैं। सीट बंटवारे को लेकर रस्साकशी के बीच अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस की तरफ से निमंत्रण नहीं मिला है। मालूम हो कि जल्द ही राहुल गांधी की न्याय यात्रा यूपी में प्रवेश करेगी। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है। 

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता जयराम रमेश ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के न्याय यात्रा के संबंध में दिए गए बयान पर कहा है कि राहुल गांधी की यात्रा का रूट यूपी में दो-तीन दिनों में फाइनल हो जाएगा। तब सहयोगी दलों के साथ कार्यक्रम साझा किया जाएगा। अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा था कि बहुत से बड़े कार्यक्रम होते हैं, पर हमें आमंत्रित नहीं किया जाता है।

 खरगे और राहुल के नेतृत्व में ही देश में होगी समता-समानता की पुनर्स्थापना

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने कहा है कि आज के समय में बहुजन समाज के लोगों की जिम्मेदारी है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू व बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सपनों के भारत को मजबूत बनाने व संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस को मजबूत बनाएं। बहुजन समाज के लोगों को मुख्यधारा में लाने का कांग्रेस का प्रयास लगातार जारी है।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को हुई प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी के नेतृत्व में ही देश में समता, समानता, भाईचारा व न्याय की पुनर्स्थापना हो पाएगी। बहुजन समाज को भयमुक्त कर मुख्य धारा से जोड़ने के लिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा एक उम्मीद की किरण बनी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही अनुसूचित जाति/ जनजाति के अधिकारों के लिए संघर्ष करती आई है। प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील पासी, मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ. सीपी राय, शिव भगवान, बीएल दोहरे, भुवनेश भूषण समेत कई मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *