यूपी के अमेठी में बृहस्पतिवार दोपहर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे। यहां वह जगदीशपुर के चांदगढ़ गांव निवासी जहूर अहमद के घर पूर्व में संपन्न हुए शादी समारोह के बाद शुभकामना संदेश देने आए थे। इस दौरान वह मीडिया से मुखातिब होते हुए ऑपरेशन सिंदूर में शामिल कर्नल सोफिया पर टिप्पणी के मामले में भाजपा पर हमलावर दिखे। कहा कि भाजपा भितरघातियों की सगी नहीं हो सकती है।
Trending Videos
सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का चाल-चरित्र और चेहरा न केवल मध्य प्रदेश से बल्कि बलिया और बिहार से भी उजागर हुआ है। आज जो लोग सोशल मीडिया पर हैं, वे मुझसे बेहतर इस चीज को समझते हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज होना, …और वह इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि पहले भी देश की एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री के कार्यक्रम को रोका गया था।