संवाद न्यूज एजेंसी, सैफई (इटावा)
Published by: आकाश दुबे

Updated Fri, 08 Nov 2024 07:34 PM IST

अखिलेश यादव ने कहा कि हम उपचुनाव में नौ की नौ सीट जीत रहे हैं। तारीख बढ़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम पहले निर्धारित तारीख पर भी जीत रहे थे और अब भी जीतेंगे।


loader

Akhilesh Yadav said in Saifai that BJP deliberately changed date of by election

अखिलेश यादव
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


भाजपा ने जान बूझकर उप चुनाव की तारीख बदली है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सपा पहले की तारीख पर भी जीत रही थी और अब भी सभी नौ सीटों पर रिकॉर्ड वोटों से जीतेगी। यह दावा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करहल चुनाव को लेकर सैफई स्थित कार्यालय पर बैठक करने के दौरान किया। 

उन्होंने कहा कि हम उपचुनाव में नौ की नौ सीट जीत रहे हैं। तारीख बढ़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम पहले निर्धारित तारीख पर भी जीत रहे थे और अब भी जीतेंगे। भाजपा वालों ने जान बूझकर तारीख बदली है, क्योंकि दीपावली पर बड़ी संख्या में मतदाता अपने घरों पर आए थे, जो भाजपा के खिलाफ मतदान करने जा रहे थे। कहा कि भाजपाई कहते हैं बटेंगे तो काटेंगे, लेकिन हम लोग पीडीए को जोड़कर आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *