Akhilesh Yadav said: Workers busy in assembly preparations, gave this signal on Awadhesh Prasad's seat

फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद की सीट पर उपचुनाव होने हैं।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मंगलवार को सपा लोहिया वाहिनी वाराणसी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय में भेंट की। अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दें। बूथ स्तर तक अपना संगठन मजबूत करें। मतदाताओं से मिलते रहें और उनके सुख-दुख में शामिल होकर विश्वास जीतें। उनसे मिलने वालों में शुभम यादव, सुंदरम सोनकर, अजीज खान, महेश यादव, सुनील गुप्ता, दुर्गेश पाल, मीनू सिंह, विशाल शर्मा, शुभम गुप्ता, वीरेंद्र कुमार और विवेक यादव शामिल थे। 

मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद के पुत्र को लड़ाने का इशारा

 सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव ने विधानसभा सीट की मिल्कीपुर सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को लड़ाने का इशारा स्थानीय पदाधिकारियों को कर दिया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा बाद में की जाएगी। यह सीट अवधेश प्रसाद के फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के चलते खाली हुई है।

महंगाई के विरोध में सपा महिला सभा का प्रदर्शन

 महंगाई के विरोध में समाजवादी महिला सभा ने मंगलवार को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे। महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के आह्वान पर हापुड़, बरेली, अमेठी, जौनपुर, वाराणसी, बदायूं और पीलीभीत में प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन में महिलाओं ने कृषि मंत्री से 100 रुपये किलो अरहर की दाल दिलाने की मांग की। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *