Akhilesh Yadav says BJP is not supporting farmers who are helpless because of weather.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा को किसानों के सुख-दुख से कोई मतलब नहीं है। भाजपा सिर्फ सत्ता पर काबिज होने के लिए षड़यंत्र और साजिश करती है। बेमौसम बरसात से प्रदेश का किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है लेकिन मुख्यमंत्री और उनकी सरकार चुनावी गणित बैठाने में दिल्ली-लखनऊ एक किए हुए हैं।

अखिलेश ने जारी बयान में कहा कि बरसात से और कहीं-कहीं ओलावृष्टि से गेहूं, चना, सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। टमाटर, आलू, शिमला मिर्च, गोभी और बैंगन की फसल भी प्रभावित हुई है। आम में बौर आने शुरू हो गए थे, लेकिन बारिश में ये न केवल गिर गए, बल्कि उसमें खर्रा रोग और भुनगे भी लगने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसान और खेती दोनों उपेक्षित हैं। भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र में किसानों से संबंधित जो वायदे किए थे, उसमें एक भी वादा पूरा नहीं किया है। हद तो यह है कि भाजपा सरकार ने पूर्व में भी प्राकृतिक आपदा के पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें