
सपा मुखिया अखिलेश यादव
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
{“_id”:”68047dba8f3347d82f0f8fd7″,”slug”:”akhilesh-yadav-s-agra-visit-cantonment-remained-from-mg-road-to-sanjay-place-relief-came-in-afternoon-2025-04-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: अखिलेश यादव का आगरा दौरा…एमजी रोड से संजय प्लेस तक छावनी बना रहा, दोपहर बाद मिली राहत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सपा मुखिया अखिलेश यादव
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सपा मुखिया अखिलेश यादव के सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर आगमन को देखते हुए पुलिस ने एमजी रोड को छावनी में तब्दील कर दिया। सिटी जोन के फोर्स के साथ ही पीएसी की ड्यूटियां भी लगाई गईं। एचआईजी फ्लैट्स की कॉलोनी में लोग 3 घंटे तक कैद होकर रह गए।
सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए बयान के बाद गरमाई सियासत के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव के आगमन पर किसी बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए थे। इनर रिंग रोड से ही अखिलेश के काफिले के साथ पुलिस बल तैनात किया गया था। एचआईजी फ्लैट्स में सुबह 11 बजे से ही बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बंद कर दिया गया। इससे कई फ्लैट्स में दूधिया तक को अंदर नहीं आने दिया। घरों में काम करने वाली मेड भी घंटों तक कॉलोनी के बाहर खड़ी रहीं।
ये भी पढ़ें – UP: कान खोलकर सुनो संदेश को, मत छूना मेरे अखिलेश को…सोशल मीडिया हुआ हैंग, इसलिए वायरल हुआ ये गाना