Akhilesh Yadav's Agra visit cantonment remained from MG Road to Sanjay Place relief came in afternoon

सपा मुखिया अखिलेश यादव
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


सपा मुखिया अखिलेश यादव के सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर आगमन को देखते हुए पुलिस ने एमजी रोड को छावनी में तब्दील कर दिया। सिटी जोन के फोर्स के साथ ही पीएसी की ड्यूटियां भी लगाई गईं। एचआईजी फ्लैट्स की कॉलोनी में लोग 3 घंटे तक कैद होकर रह गए।

Trending Videos

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए बयान के बाद गरमाई सियासत के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव के आगमन पर किसी बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए थे। इनर रिंग रोड से ही अखिलेश के काफिले के साथ पुलिस बल तैनात किया गया था। एचआईजी फ्लैट्स में सुबह 11 बजे से ही बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बंद कर दिया गया। इससे कई फ्लैट्स में दूधिया तक को अंदर नहीं आने दिया। घरों में काम करने वाली मेड भी घंटों तक कॉलोनी के बाहर खड़ी रहीं।

ये भी पढ़ें –  UP: कान खोलकर सुनो संदेश को, मत छूना मेरे अखिलेश को…सोशल मीडिया हुआ हैंग, इसलिए वायरल हुआ ये गाना

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *