Akshat Kalash Yatra is considered Rammay

अक्षत कलश यात्रा में मौजूद रामभक्त
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ में अकराबाद के गांव मानई में 9 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र प्राणप्रतिष्ठा समिति की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विवेकानंद शाखा के स्वयंसेवकों ने अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में राम भक्तों के साथ मातृशक्ति ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। 

अक्षत कलश यात्रा को पूरे गांव में भ्रमण करते हुए बाबा जी महाराज के मंदिर विश्राम दिया गया। जहां पर अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश को स्थापित किया गया। यात्रा में शामिल राम भक्तों ने सामुहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहां आए लोगों को जागरूक किया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा होगी। उस दिन सभी को बड़े धूमधाम से दीवाली मनानी है। 

यात्रा में जिला प्रचारक विश्वप्रताप, जिला कार्यवाह रामकरण, सह जिला संघ चालक हरीश, श्री राम मंदिर समिति के अध्यक्ष गोविंद राघव ,अक्षत वितरण कार्यालय प्रमुख विक्रम, राजेश कुमार, मुकेश कुमार पुंढ़ीर, शंकरपाल सिंह कुशवाहा, कृष्णा, अभय कुमार शर्मा, विवेक कुमार, संजय कुमार, जगदीश पाठक, संदीप पुंढ़ीर, सरवन सिंह, आशू कुमार, श्याम कुशवाह, संदीप कुमार, ठाकुर राकेश सिंह, संतोष सिंह, ठा, गप्पू सिंह, मंजू शर्मा, प्रेम शंकर कुशवाहा, बंटी सिंह भगवानदास आदि मौजूद थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *