
Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अक्षय तृतीय पर्व इस बार गज केसरी राज योग में मनाया जाएगा। इसके साथ ही शश योग, धन योग, रवि योग और सुकर्मा योग का भी संयोग बन रहा है। कासगंज के ज्योतिषों की मानें तो इन योगों में भगवान गणेश, माता लक्ष्मी एवं कुबेर महाराज की पूजा करने से अक्षय फल मिलेगा।
ज्योतिषाचार्य मुकुंद बल्लभ भट्ट ने बताया कि अक्षय तृतीया पर भगवान गणेश, मां लक्ष्मी के साथ कुबेर महाराज की पूजा करना अत्यंत ही शुभ होता है। विधि अनुसार पूजा करने से जीवन में सुख-शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस बार अक्षय तृतीया पर कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है, इसमें गज केसरी राजयोग का नाम भी शामिल है। चंद्रमा व बृहस्पति की युति से गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है।