
AKTU UPCET Counselling 2021
– फोटो : social media
विस्तार
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) को सत्र 2023-24 की नई संबद्धता मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। ऐसे में विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में इस साल न तो सीटें बढ़ेंगी न ही नई ब्रांच खुलेगी।
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व में दिए गए निर्णय व ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार नए सत्र की संबद्धता प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर लेनी थी। पर विवि प्रशासन विभिन्न कारणों से यह प्रक्रिया तय समय तक नहीं पूरी कर सका। इसके बाद विवि मामले में राहत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट गया। पर वहां विवि की अपील खारिज कर दी गई। विवि प्रशासन अब अपने कॉलेजों में प्रवेश तो कर सकेगा लेकिन इस साल कोई नई ब्रांच खोलने व सीटें बढ़ाने की हरी झंडी नहीं देगा।
ये भी पढ़ें – कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, पार्टी के कुछ बड़े नेताओं को मेरी वेशभूषा से चिढ़ है
ये भी पढ़ें – ओम प्रकाश राजभर का अखिलेश पर हमला: सपा ने केवल एक जाति को ही आगे बढ़ाया, पीडीए सिर्फ छलावा
90 कॉलेजों ने किया था आवेदन
जानकारी के अनुसार एकेटीयू में लगभग 90 कॉलेजों में नए सत्र में सीट वृद्धि व नई ब्रांच शुरू करने के लिए आवेदन किया था। अब इन्हें अगले साल का इंतजार करना होगा। एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट से संबद्धता मामले में राहत न मिलने की जानकारी मिली है। कोर्ट के निणर्य की कॉपी का इंतजार कर रहे हैं। वहां से राहत न मिलने की स्थिति में हम नई ब्रांच खोलने व सीटें बढ़ाने का निर्णय नहीं लेंगे।
जल्द शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया
कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने कहा कि विवि प्रशासन प्रवेश से जुड़ी अन्य प्रक्रिया पूरी कर इसी सप्ताह काउंसिलिंग को गति देगा। विवि की ओर से जेईई की मेरिट से बीटेक व सीयूईटी की मेरिट से अन्य कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 व 28 जुलाई से शुरू की थी। संबद्धता पर स्थिति स्पष्ट न होने के कारण इसे दो बार बढ़ाकर 20 अगस्त किया गया था।