{“_id”:”66f87ec2faf99277f20f5704″,”slug”:”aktu-1632-students-selected-in-tcs-lucknow-news-c-13-1-lko1020-893795-2024-09-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”एकेटीयू : टीसीएस में 1632 छात्रों का चयन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के संबद्ध कॉलेजों के 1632 छात्रों का चयन टीसीएस में विभिन्न पदों पर हुआ है। बीटेक, एमटेक, एमसीए के इन छात्रों का चयन प्राइम, डिजिटल व निंजा प्रोफाइल पर हुआ है। विवि की डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो. नीलम श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित छात्रों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
निबंध लेखन में हिस्सा लेंगे एकेटीयू के छात्र
लखनऊ। एकेटीयू के संबद्ध संस्थानों के छात्र भारतीय महालेखा परीक्षा और लेखा विभाग की ओर से आयोजित तृतीय राष्ट्रीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रतियोगिता चार अक्तूबर को ऑफलाइन मोड में होगी। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी सिंह ने सभी संस्थानों से अधिक से अधिक छात्रों को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने को कहा है।
