
अलकायदा का संदिग्ध जीशान
– फोटो : संवाद
विस्तार
गुजरात एटीएस ने आतंकी संगठन अलकायदा की विचारधारा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गांव ललियाना के संदिग्ध आतंकी जीशान के पिता आसिफ चौधरी ने उसकी पैरवी करने से इन्कार किया है। उनका कहना है कि अगर वह देश विरोधी कोई गलत कदम उठा रहा है, तो वह उसका अंजाम खुद भुगतेगा, नहीं तो वह खुद रिहा हो जाएगा।
